Gajar Ka Halwa शादियों वाला गाजर का हलवा बनाये घर पर हलवाई की खास ट्रिक से

Recipe & Video

INGREDIENTS:

Carrot (गाजर) – 4 kg 

Ghee (घी) 

Full Cream Milk (दूध) – 1/2 liter 

Sugar (चीनी) – 4 cups 

Cardamom Powder (इलायची पाउडर)

Mawa/Khoya (मावा/खोया) – 1 kg

Roasted Dry Fruits (ड्राई फ्रूट्स)

RECIPE:

एक पैन में घी और कद्दूकस की हुई गाजर डालें। उन्हें मध्यम आंच पर 5-7 मिनट तक पकाएँ, फिर फुल-क्रीम दूध डालें और पकाएँ। फिर धीरे-धीरे चीनी और थोड़ा इलायची पाउडर डालें। इसमें कद्दूकस किया हुआ मावा/खोया और थोड़ा घी डालें। इसे तब तक पकाएँ जब तक यह सूख न जाए। भुने और कुचले हुए सूखे मेवे डालें। गाजर के हलवे को ट्रे में निकाल लें। इसे मावा/खोया और सूखे मेवों से सजाएँ। हलवे को मैश करके शादी-स्टाइल गाजर का हलवा बनाएँ।

More